
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ग्राम जाख्या में शासन ने सागर आयुर्वेदिक फार्मेसी पर छापामार कार्रवाई की है। बता दें कि यहां बड़ी मात्रा में भांग का अवैध कारोबार किया जा रहा था। अपर कलेक्टर व प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।

अपर कलेक्टर के निर्देश पर गोदाम सील
प्रशासनिक अमले को यहां के गोदाम में भारी मात्रा में पिसी हुई भांग के साथ मस्ताना व तरंग ब्रांड की मुनक्का गोलियां मिली हैं। जिसके बाद अपर कलेक्टर व प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौड़ ने भांग एवं नशे की अन्य सामग्री जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन सागर आयुर्वेदिक के संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेगा।