इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : चलती बस में लगी आग, एक व्यक्ति के झुलसने की खबर; स्टार्ट इंजन में डीजल डलवाने की वजह से लगी आग

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के चितावद रोड स्थित आनंद रोड चौराहे पर एक सवारी बस में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के बाहर से आ रही बस एक पेट्रोल पंप पर रूकी थी। स्टार्ट इंजन में डीजल भरवाने के दौरान बस में आग लग गई। ड्राइवर बस को पेट्रोल पंप से सड़क की तरफ ले गया। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों को तुरंत उतारा गया, ड्राइवर कंडक्टर भी सुरक्षित उतर गए। वहीं एक व्यक्ति के झुलसने की खबर है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

बड़ा हादसा होने से टला

भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार, रविवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग गाड़ी क्रमांक एमपी 09 pa 2264 शहर के बाहर से सवारियां लेकर इंदौर आ रही थी। उसी दौरान गाड़ी के ड्राइवर द्वारा चितावर पेट्रोल पंप पर रुक कर गाड़ी में डीजल भरवाए जा रहा था। लेकिन अचानक से गाड़ी में आग लग गई, ड्राइवर तुरंत पेट्रोल पंप के बाहर गाड़ी को ले गया जहां पर सभी सवारियों को सुरक्षित उतारा गया। लेकिन इसमें एक व्यक्ति की झुलसने की बात सामने आई है, जिसे निजी अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं अगर आग पेट्रोल पंप पर पहुंच जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

स्टार्ट इंजन में पेट्रोल डलवाने की वजह से लगी आग

थाना प्रभारी शशिकांत चोरसिया के अनुसार, चितावर रोड के पास एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी शहर के बाहर से सवारियां लेकर इंदौर आ रही थी। पेट्रोल पंप पर स्टार्ट इंजन में ही पेट्रोल भरवाने के दौरान गाड़ी में अचानक आग लग गई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button