
नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में बाइक सवार वनकर्मियों को एक साथ तीन बाघों ने घेर लिया। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मढ़ई रेंज में बाइक से गश्त कर रहे डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने अचानक बाघों का कुनबा आ गया। एक साथ तीन बाघों को देखकर डिप्टी रेंजर और चौकीदार के पसीने छूट गए। दोनों बाइक छोड़कर भागे और जंगल सफारी कर रहे सैलानियों की जिप्सी में जा बैठे।
#नर्मदापुरम: #सतपुड़ा_टाइगर_रिजर्व के मढ़ई रेंज में बाइक से गश्त कर रहे डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने अचानक आया #बाघों का कुनबा, पर्यटक की जिप्सी में बैठकर बचाई जान। देखें #वीडियो@minforestmp #Mpnews #Narmadapuram #Tiger #SatpuraTigerReserve #PeoplesUpdate pic.twitter.com/C6U4753V2k
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 25, 2022
मोबाइल में कैद किया पूरा नजारा
जंगल में बाइक से गश्ती कर रहे डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने अचानक से टाइगर फैमिली आ गई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघिन ने पहले बाइक को सूंघा और उसके चक्कर लगाए। फिर कुछ मिनट बाद बाघिन अपने दो शावकों को लेकर दूसरी ओर चली गई। मौके पर मौजूद सैलानियों और रेंजर ने अपने मोबाइल में ये पूरा नजारा कैद कर लिया। इसके बाद डिप्टी रेंजर बाइक लेकर मढ़ई ऑफिस आए।
बाइक को घेरकर बैठ गए बाघ
डिप्टी रेंजर एलएस पटेल ने बताया कि बाघ बाइक को घेरकर बैठ गए। बाघिन ने बाइक को सूंघकर चाटा और करीब 5-10 मिनट तक बाइक के आसपास तीनों बाघ बैठ गए। इसके बाद मैंने तीनों जिप्सी के ड्राइवर ने रास्ता बदलकर थोड़ी दूर ले जाने के लिए कहा, फिर तीनों बाघ कुछ मिनट बाद दूसरे रास्ते पर चले गए। इसके बाद हम बाइक लेकर ऑफिस आ गए। पटेल ने बताया कि ड्यूटी के दौरान लगभग सभी कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की स्थितियां कई बार बनती है।
पर्यटकों को हो रहे बाघों के दीदार
बता दें कि एसटीआर की मढ़ई-चूरना रेंज में पर्यटकों को लगातार बाघों के दीदार हो रहे हैं। मंगलवार को भी पर्यटकों को एक साथ तीन बाघ नजर आए थे। पर्यटकों की जिप्सियों के बीच बाइक से डिप्टी रेंजर एलएस पटेल गश्ती पर निकले थे। इस दौरान तीन बाघ आते दिखाई दिए तो डिप्टी रेंजर बाइक खड़ी कर दौड़े और जाकर जिप्सी में बैठ गए।