
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शव पर छाती, कलाई और गर्दन पर गहरे चोट के निशान पाए गए। शव करीब 14 दिन पुराना था और उसमें सड़न शुरू हो गई थी। डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की मौत अधिक रक्तस्राव और सदमे के कारण हुई।
हत्या की प्लानिंग पहले से की गई थी
एसपी सिटी आयुष विक्रम के मुताबिक, इस हत्या को पहले से सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना पहले ही बना ली थी। हालांकि, पुलिस को जांच में किसी तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास से जुड़े सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन साहिल का झुकाव इन चीजों की ओर था और मुस्कान ने इसी कमजोरी का फायदा उठाया।
आर्थिक तंगी के बावजूद चलता था लग्जरी लाइफस्टाइल
पूछताछ में मुस्कान ने खुलासा किया कि 2019 से ही उसके साहिल के साथ अवैध संबंध थे। सौरभ को इस बारे में पता था और उसने 2021 में तलाक की अर्जी भी दी थी, लेकिन परिवार ने दोनों के बीच सुलह करवा दी थी। इसके बावजूद उनके रिश्ते में तनाव बना रहा।
सौरभ और मुस्कान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन मुस्कान के पिता उनके खर्चे उठाते थे। वे किराए और अन्य जरूरतों के लिए पैसे देते थे।
जल्द होंगे और खुलासे
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि सौरभ की मौत सामान्य नहीं बल्कि एक हत्या थी। हालांकि, तंत्र-मंत्र से जुड़े किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस जल्द ही और जानकारी सार्वजनिक करने की तैयारी कर रही है।