राष्ट्रीय

RJD सुप्रीमो लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहणी ने की डोनेट; तेजस्वी ने ट्वीट कर दिया हेल्थ अपडेट

बिहार के सीएम और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा। उनका ऑपरेशन करीब एक घंटे चला। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है, फिलहाल दोनों ICU में हैं। लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि, दोनों अभी स्वस्थ है।

तेजस्वी यादव ने दिया हेल्थ अपडेट

पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।

3 दिसंबर से शुरू हो गई थी प्रक्रिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपनी किडनी डोनेट करने की बात कही थी। रोहिणी और लालू दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है। बता दें कि, लालू किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं।

RJD सुप्रीमो के किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो गई थी। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ।

सीबीआई ने चार्जशीट की दायर

सीबीआई ने हाल ही में जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के मामले में CBI ने लालू यादव और उनके परिवार समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। आरोप है कि, रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button