अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में बिजली गुल, नेशनल ग्रिड फेल होने से हुआ ब्लैक आउट

पाकिस्तान। महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान के सामने अब बिजली संकट खड़ा हो गया है। पड़ोसी मुल्क में सोमवार को पावर सिस्टम फेल हो गया। जिसके चलते पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे बड़े शहरों में बिजली गुल हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह मास पावर कट नेशनल ग्रिड में खराबी आने के बाद हुआ है। ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि, सिस्टम को सुधारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

बिहार के सीवान में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 12 आरोपी गिरफ्तार

सीवान। शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके में जहरीली शराब पीने से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। एक मौत गोपालगंज में भी हुई है। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

केरल में कार की ट्रक से हुई भीषण टक्कर, 5 युवकों की मौत

अलाप्पुझा। केरल के अलाप्पुझा जिले में अंबालाप्पुझा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहे एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई। इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार नेशनल हाईवे पर रात करीब 1:30 बजे हुआ। मृतकों की पहचान प्रसाद, शिजू, अमल, सचिन और सुमोद के रूप में हुई है।

कार सवार युवक तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहे थे, तभी आंध्र प्रदेश से अलप्पुझा जा रहे चावल से लदे एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। मरने वालों में से चार तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी थे जबकि एक कोल्लम का रहने वाला था। वहीं ट्रक के ड्राइवर और उसके सहायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button