
मप्र में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच मंगलवार को सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। बस में सवार यात्रियों को आपातकालीन खिड़की से बाहर निकाला गया। कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं।

बस में फंसे यात्रियों को खिड़की से निकाला
पुलिस के मुताबिक, बस क्रमांक एमपी 15 पीए 2977 सागर से पन्ना के लिए जा रही थी। तभी सानौधा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक की क्रासिंग में अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से गजर रहे राहगीरों ने आपातकालीन खिड़की खोलकर बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पेड़ से टकराई यात्री बस
घटना की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि पन्ना की ओर जा रही बस ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है। बस में सवारी सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरे वाहनों की मदद से रवाना किया गया है।
ये भी पढ़ें: बस-ट्रक की आमने सामने भिंड़त, 7 लोग घायल, गुजरात से कोलकाता जा रही बस धार में हादसे का शिकार