
ग्वालियर। पुरानी छावनी इलाके में ऋतुराज होटल के पास ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सत्येंद्र सिंह तोमर को जान से मारने की कोशिश की गई है। शराब के नशे में हंगामा कर रहे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। मंत्री के भाई ने बदमाशों को हंगामा करने से रोका था। घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने पूरी रात आरोपितों की तलाश में शहर के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने 5 बदमाशों को दबोच लिया है। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही फरार तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपी मुरैना के रहने वाले हैं।
दो बार की कार चढ़ाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, बीती रात को ऊर्जा मंत्री के भाई सत्येंद्र सिंह तोमर उर्फ बबलू तोमर अपने होटल ऋतुराज पर थे। होटल में कई परिवार रात को मौजूद थे। तभी एक काले रंग की बिना नंबर की स्कोर्पियो और एक सफेद रंग की ग्लेंजा MP 06 ZB 6775 मुरैना की तरफ से वहां रुकी। कार में सवार कुछ युवक उतरकर आपस में विवाद करने लगे, सभी शराब के नशे में दिखाई दे रहे थे।
#ग्वालियर : ऊर्जा मंत्री #प्रद्युम्न_सिंह_तोमर के भाई #सत्येंद्र_सिंह_तोमर को जान से मारने की कोशिश, #शराब के नशे में धुत बदमाशों ने कार से कुचलने का किया प्रयास, भागकर बचाई जान, पुरानी छावनी इलाके की घटना, देखें #Video#MPNews @PradhumanGwl #PeoplesUpdate pic.twitter.com/0aeThjUZeZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 17, 2023
ऊर्जा मंत्री के भाई बबलू तोमर ने उन्हें ऐसा करने से रोका और वहां से होटल की तरफ आने लगे। तभी सफेद कार में बैठे युवकों ने उन्हें गलियां दी और उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की। ये प्रयास दो बार की गई। लेकिन, एक ट्रेक्टर के वहां खड़े होने से उन्होंने अपनी जान बचाई।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
शोर होने पर होटल का अन्य स्टाफ भी आ गया। आरोपित यहां से भाग निकले, तभी स्टाफ ने एक को पकड़ लिया। जिसने अपना नाम दिलीप राठौर निवासी मुरैना बताया। युवक ने अन्य आरोपियों के नाम प्रवीण राठौर, राजेंद्र उर्फ भूरा राठौर, भूरा कंसाना, कुलदीप राठौर, संजय राठौर के नाम बताए हैं। पुलिस ने इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपी की तलाश की जा रही है। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।