जबलपुरमध्य प्रदेश

मदनमहल पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 60 हजार का 4 किलो गांजा जब्त

जबलपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थ और शराब की तस्करी का कारोबार जारी है। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच थाना मदनमहल की टीम ने मादक पदार्थ 4 किलो ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: सिहोरा में तेज रफ्तार कार ट्राले से टकराई, महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज सहित 2 की मौत

गांजा बेचने के लिए खड़े 2 व्यक्ति को पकड़ा

थाना प्रभारी मदनमहल नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मेहता पेट्रोल पंप से मजार की तरफ जाने वाले रास्ते में 2 व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष है। दोनों ने अपने बैगों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखे हैं। आरोपी किसी को बेचने जा रहे हैं । सूचना पर एनडीपी एस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। रास्ते में खड़े दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

2 आरोपियों के पास मिला 4 किलो गांजा

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम किशोर बेन (49) निवासी मेहता पेट्रोल पंप मजार के पास मदनमहल। वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विजय ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर (41) निवासी कर्बला मार्ग तालाब के पास आगा चौक का रहने वाला बताया। किशोर बेन के बैग में 2 मटमेले रंग के पैकिंग में टेप से चिपके पैकेट एवं विजय उर्फ बबलू ठाकुर के बैग में मटमेले रंग के टेप से चिपके 2 पैकेट रखे मिले। चारों पैकेट में मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था।

60 हजार का गांजा जब्त किया

दोनों आरोपियों से कुल 4 किलो ग्राम गांजा जिसकी कीमती लगभग 60 हजार रुपए का जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त गांजा कहां प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।