नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश से मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प जताते हुए सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल हमले में मारे गए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। शाह की यह टिप्पणी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवानों और एक ड्राइवर की मौत के बाद आई है।
मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करके रहेंगे – शाह
अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा- बीजापुर (छत्तीसगढ़) में आईईडी विस्फोट में डीआरजी के जवानों के शहीद होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं वीर जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख को शब्दों में बयां करना असंभव है, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। बता दें कि पिछले दो वर्षों में राज्य में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला है।
नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को उड़ाया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों को लेकर जा रही गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ा दिया। इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई है। अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद जवान लौट रहे थे। सोमवार दोपहर की यह घटना बताई जा रही है। बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।
बस्तर रेंज आईजी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। तभी दोपहर करीब सवा 2 बजे गांव अंबेली के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास आकर विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
नक्सलियों ने प्लांट किया था 50 किलो RDX
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने 50 किलो RDX प्लांट किया था। हमला इतना खौफनाक था कि विस्फोट वाली जगह एक बड़ा गड्ढा हो गया। सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का हमला ऐसे समय में हुआ है जब सेना का एंटी-नक्सली ऑपरेशन चल रहा है।
वहीं, शनिवार देर रात अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गया। जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों को भी मार गिराया था।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News : बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों के वाहन को उड़ाया, 8 जवान शहीद और एक ड्राइवर की मौत