ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट, 10 लोगों के मारे जाने की खबर; चारों ओर फैले शरीर के टुकड़े

बेमेतरा छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में धमाका हो गया। इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। जबकि, छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं। सूचना मिलने के बाद बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। दकमल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक मरने वालों की संख्या अधिकृत रूप से जारी नहीं हुई है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

चारों ओर फैले शरीर के टुकड़े

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बेरला विकासखंड के पिरदा गांव के पास स्थित विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में हुआ। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी (PRO) शुभ्रा सिंह ने बताया, विस्फोट में घायल हुए छह लोगों को इलाज के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल रायपुर लाया गया है। घायलों का इलाज जारी है। विस्फोट इतना खतरनाक था कि मजदूरों के शरीर के टुकड़े चारों तरफ फैल गए।

विस्फोट के समय फैक्ट्री में काम कर रहे थे मजदूर

बेमेतरा कलेक्टर ने कहा कि घटनास्थल पर दमकल विभाग की टीम और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के जवान तैनात किए गए हैं। घटनास्थल से मलबा साफ होने के तीन-चार घंटे बाद स्थिति स्पष्ट होगी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 100 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें कई अभी भी लापता हैं। उनके मलबे में फंसे होने की आशंका है।

सीएम ने जताया दुख

बेमेतरा घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा- बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button