अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump की बढ़ीं मुश्किलें, गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ा एक और मामला दर्ज

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज से जुड़ा एक और मामला दर्ज हो गया है। आरोप लगाया गया है कि, ट्रम्प ने गुप्त दस्तावेजों की जांच में बाधा डालने के लिए फ्लोरिडा में मौजूद अपने आवास मार-ए-लागो में निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज डिलीट किए। खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े इस मामले में सुनवाई अगले साल मई में शुरू होगी।

ट्रम्प ने आरोपों को लेकर क्या कहा

2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रमुख दावेदार हैं। ऐसे इन नए आरोपों से उनकी मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। हालांकि, ट्रम्प ने सभी आरोपों को खारिज कर कहा कि, यह बाइडन क्राइम फैमिली और उनके न्याय विभाग का उत्पीड़न है। उन्होंने कहा कि, अभियोजक जैक स्मिथ जानते हैं कि उनके पास कोई मामला नहीं है।

ट्रम्प पर लगे हैं ये नए आरोप

दरअसल, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के कथित आरोपों से जुड़े मामले में जब ट्रम्प ने अभियोजक से मुलाकात की थी। उस समय के सर्विलांस फुटेज डिलीट किए गए हैं। आरोप है कि, उन्होंने अपने निजी कर्मचारी वाल्टिन वाल्ट नौटा और मार ए लागो संपत्ति के मैनेजर कार्लोस डी ओलिविरा के साथ मिलकर ऐसा किया। इस मामले में ओलिविरा और नौटा के बीच हुई बातचीत को दस्तावेज के रूप में पेश किया गया है।

क्या है पूरा मामला

पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर 2021 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद कई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स अपने घर ले जाने से संबंधित सात आरोप लगे हैं। इन आरोपों में राष्ट्रीय रक्षा सूचना को अनाधिकृत तौर पर अपने पास रखने, न्याय में बाधा, झूठे बयान और साजिश रचना शामिल है।

ये भी पढ़ें- ट्रम्प पर दूसरा क्रिमिनल केस : खुफिया डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखने के मामले में लगे 7 आरोप; इस दिन होगी कोर्ट में पेशी

संबंधित खबरें...

Back to top button