अंतर्राष्ट्रीय

वेटिकन सिटी में PM मोदी पोप फ्रांसिस से मिले, भारत की यात्रा का दिया न्योता

20 मिनट की मीटिंग 1 घंटे तक चली, कई मुद्दों पर की चर्चा

16वीं जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। बैठक मात्र 20 मिनट के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन यह एक घंटे तक चली। बैठक में पीएम मोदी और पोप ने ग्रह को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की। जैसे कि जलवायु परिवर्तन से लड़ना और गरीबी को दूर करना। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने मुलाकात के दौरान पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया है।

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पोप फ्रांसिस से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘संत पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात हुई। मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला। उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया् है, मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी।

पोप को भारत आने का न्योता दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने पोप को भारत आने के लिए न्योता दिया। दोनों के बीच जलवायु परिवर्तन, गरीबी हटाने और दुनिया को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई। पीएम मोदी और पोप के बीच करीब 1 घंटे तक मुलाकात चली, जबकि मीटिंग का समय 20 मिनट निर्धारित किया गया था।

31 तक इटली दौरे पर रहेंगे मोदी

पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम, इटली और वेटिकन सिटी के दौरे पर हैं। वहीं शुक्रवार को इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात की।

ये भी पढ़े:- रोम-रोम में भारत : जब मोदी के सामने महिला ने गाया ‘शिव तांडव स्तोत्रम’

अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button