
चंद्र विहार। दिल्ली में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां, कस्टमर ने जब ऑर्डर में हो रही देरी का कारण पूछा तो रेस्टोरेंट मालिक ने सीक कबाब स्टिक से उसकी हत्या कर दी। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। मृतक कस्टमर हरनीत सिंह सचदेवा दिल्ली के चंद्र विहार का रहने वाला था। रेस्टोरेंट के मालिक, हत्या के आरोपी अजय नरूला और उसके बेटे केतन नरूला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन दोनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इसकी भी जांच चल रही है कि उस पॉश इलाके में इतनी रात को रेस्टोरेंट क्यों खुला था।
ऑर्डर में हो रही देरी का कारण पूछना बना गुनाह
पुलिस ने बताया कि मृतक हरमीत अपनी पत्नी और मां के साथ चंद्र विहार कॉलोनी में रहता था। वह पेशे से पेंटर था। मंगलवार देर रात वो दो दोस्तों के साथ टैगोर गार्डन के केतन फूड नाम के टेक-अवे काउंटर पर खाने का ऑर्डर देने गया था। ऑर्डर में जब देरी होने लगी तो उसने इसका कारण पूछा। काफी समय बीतने पर भी जब ऑर्डर नहीं आया तो उसने सख्ती से दोबारा यही सवाल किया। इस पर रेस्टोरेंट स्टाफ ने उससे बदसलूकी की। बात इतनी बढ़ गई कि स्टाफ ने फोन कर रेस्टोरेंट मालिक को बुला लिया।
कुछ देर बाद रेस्टोरेंट का मालिक अजय और उसका बेटा केतन नरूला वहां आ धमके और हरनीत को मारने लगे। उन्होंने सीक कबाब स्टिक से उस पर हमला किया और लात-घूंसो से पिटाई की। 10 मिनट के बाद हरनीत बेहोश हो गया। इसके बाद जब दोस्त उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने हरनीत को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर पुलिस को अगले दिन मिली। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिवार को सौंप दिया।
CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हो सकती है घटना
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज और वहां पर लगे डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में रेस्टोरेंट के मालिक बाप-बेटे हरनीत को मारते हुए साफ दिख रहे हैं। इसके अलावा बदसलूकी करने वाले कर्मचारी के साथ ही अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं राजस्थान की First Lady Pilot टीना सिंघल, जो उड़ाएंगी बोइंग 777 जम्बो प्लेन, मार्शल आर्ट में भी हैं ट्रेंड