ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ हादसा अपडेट : 14 की मौत, खाई में जा गिरी थी 40 लोगों से भरी बस; मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा, PM ने जताया दुख

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात कर्मचारियों से भरी एक बस 50 फीट गहरे खाई में जा गिरी। जिसकी वजह से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं, 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि ये कर्मचारी केडिया डिस्टलरी कंपनी में काम करते थे। हादसे के बाद कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी के साथ घायलों का पूरा खर्च उठाने की बात कही है। इस घटना को लेकर पीएम मोदी और सीएम विष्णु देव साय ने भी दुख जताया है।

बस में सवार थे 40 लोग

हादसा कुम्हारी में खपरी रोड के मुरुम खदान के पास हुआ। बता दें कि, केडिया डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारी प्लांट से काम करने के बाद बस से वापस लौट रहे थे। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 40 लोग सवार थे। घायलों में करीब आधा दर्जन की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें पहुंचीं। फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। हादसे के बाद सीएम विष्णु देव ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

पीएम ने जताया दुख

हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपनो को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

सीएम ने भी किया ट्वीट

पीएम मोदी के अलावा सीएम विष्णु देव साय ने भी इस पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग में तीन नक्सली ढेर; LMG, AK-47 बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button