जबलपुरमध्य प्रदेश

2 चोरियों का खुलासा, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। थाना हनुमानताल में हुई 2 चोरियों का पुलिस ने आज खुलासा किया है। पुलिस की गठित टीम ने पतासाजी करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा। जिनके पास से चोरी के मोबाइल एवं सोने-चांदी के जेवर मिले, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें: MP में लॉकडाउन और बाजार बंद को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

कमरे में रखा मोबाइल ले गए चोर

थाना हनुमानताल प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 15 नवंबर, 2021 की शाम लगभग 4-15 बजे गोविंद रजक (51) निवासी हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनसे कहा कि नगर निगम में ठेकेदारी का काम करता है। कोई अज्ञात व्यक्ति सीढ़ी से चढ़कर उसके कमरे में रखा मोबाइल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379, 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

घर का ताला तोड़कर चुराए जेवर

वहीं थाना हनुमानताल में 27 नवंबर, 2021 को गुलनाज (25) निवासी बड़ी मदार टेरी हुसैनी चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह 26 नवंबर को अपनी ससुराल गई थी। 27 नवंबर को सुबह वह लौटी तो घर का ताला टूटा था। पेटी में रखे नगद 40 हजार रुपए, सोने की 2 जोड़ झुमकी, मंगलसूत्र, लौंग, चांदी की 3 जोड़ पायल, हाथ फूल, बिंदिया कंगन गायब थे। पुलिस द्वारा धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों ने स्वीकारी चोरियां

पतासाजी के गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इब्राहिम अंसारी निवासी बड़ा मदार छल्ला एवं छोटे उर्फ जमाल अंसारी निवासी टेढी नीम के द्वारा उपरोक्त चोरियां की गई है। इब्राहिम पिता नूरूद्दीन अंसारी (21) तथा छोटे उर्फ जमाल पिता खुर्शीद अंसारी (20) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने उपरोक्त घटना में मोबाइल, नकदी एवं सोने-चांदी के जेवर चुराना स्वीकार किया। दोनों की निशादेही पर चुराया हुआ मोबाइल एवं सोने-चांदी के जेवर जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए जब्त किए गए।

ये भी पढ़ें: अज्ञात बदमाशों ने किया गश्त कर रहे पुलिस बल पर हमला, रायफल लूटकर भागे, एक जवान घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button