ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई में IAS दंपति की बेटी ने की खुदकुशी, 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान; सुसाइट नोट मिला

मुंबईमहाराष्ट्र में IAS दंपति की 27 वर्षीय बेटी ने 10वी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। सोमवार तड़के 4 बजे की यह घटना है। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतका का नाम लिपि रस्तोगी है। लिपि के पिता विकास रस्तोगी महाराष्ट्र उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रधान सचिव हैं जबकि मां राधिका रस्तोगी भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और राज्य में सेवारत हैं।

सुसाइड नोट मिला

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लिपि हरियाणा के सोनीपत से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी और पढ़ाई में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थी। घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को दोष न दिया जाए। कफ परेड थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले, 2017 में महाराष्ट्र कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों मिलिंद और मनीषा म्हैसकर के 18 वर्षीय बेटे ने मुंबई में एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button