
छतरपुर। मध्य प्रदेश के खजुराहो से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। वैसे तो सभी को पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के बारे में पता ही है, जो कि किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। इसी बीच अब खजुराहो के सचिन के प्यार में भी एक विदेशी युवती दीवानी हो गई है। इतना ही नहीं वह सात समंदर पार कर विदेश से भारत आ पहुंची है। वो सिर्फ और सिर्फ सचिन से शादी करने के लिए। इतना ही नहीं दोनों ने इस अनूठी मैरिज की तैयारी भी कर ली है। उन्होंने शादी के लिए जिला कलेक्टर कोर्ट में आवेदन दे दिया है।
फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली
दरअसल, दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर हुई। देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई। अब युवती खजुराहो के सचिन के प्यार में सात समंदर पार कर भारत आई और खजुराहो जा पहुंची हैं। यहां दोनों ने मिलकर शादी करने का फैसला कर लिया है।
कोर्ट मैरिज का दिया आवेदन
सचिन के प्यार में एक बार फिर विदेशी युवती दीवानी हो गई। युवती सचिन से मिलने के लिए भारत आ गई और खजुराहो भी पहुंच चुकी है। सचिन से मिलने के बाद उसने मैरिज करने का फैसला कर लिया है। दोनों ने शादी करने के लिए छतरपुर कलेक्ट्रेट जाकर कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया है।
कौन है विदेशी युवती ?
बता दें कि युवती ब्रियिट एनसेलका (30) पिता अगुस्टो सेनटेनो रिपब्लिक अमेरिका के पेरू की रहने वाली है। युवती की फेसबुक पर दोस्ती खजुराहो के सचिन सिंह गौर (23) पिता रघुवीर सिंह गौर से हुई थी। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। जिसके लिए ब्रियिट एनसेलका भारत के खजुराहो आ पहुंची है।
#छतरपुर : खजुराहो में अनूठी मैरिज की तैयारी, फेसबुक पर #सचिन_सिंह गौर और #ब्रियिट_एनसेलका की दोस्ती प्यार में बदली, युवती सात समंदर पार अमेरिका से पहुंची खजुराहो, विवाह के लिए कलेक्टर कोर्ट में दिया आवेदन, देखें #VIDEO #Chhatarpur @collchhatarpur #Marriage #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/LKrmZzHmjT
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 8, 2024
इनपुट- राजेश चौरसिया (छतरपुर)