इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : कहीं चलते रहे देर रात पब, कहीं मुंह दिखावे की कार्रवाई; विभाग लूटते हैं वाहवाही; देखें VIDEO

हेमंत नागले, इंदौर। शहर की संस्कृति को दागदार करते शहर के पब और बार पर देर रात जिला प्रशासन ने सर्चिंग अभियान चलाया। एसडीएम, फूड अधिकारी, रेवेन्यू डिपार्टमेंट और नगर निगम सहित संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई। अनियमितताएं बरतने पर संचालित हो रहे पब पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी और प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद बायपास पर मौजूद स्काइलाइन पब में देर रात तक जमकर शराब खोरी हो रही थी।

संयुक्त टीम बनाकर पबों पर सर्च अभियान चलाया

शहर में लगातार पब और बार में देर रात तक शराब पीकर कई युवक-युवतियों हंगामा करते है। शहर की शांति व्यवस्था और शहर की संस्कृति को दागदार करते हैं। ऐसे कई तरह के वीडियो लगातार सामने आए हैं। हालांकि, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग लगातार सख्त कार्रवाई और समय पर बंद कराने की बात करता है। वहीं दूसरी और देर रात एसडीएम, फूड अधिकारी, रेवेन्यू डिपार्टमेंट और नगर निगम सहित संयुक्त टीम बनाकर देर रात संचालित होने वाले पबों पर सर्च अभियान चलाया।

पब को किया सील

टीम शोशा क्लब और ‘टिक टॉक टू’ क्लब में पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम में लाइसेंस बार और समान महत्वपूर्ण दस्तावेज जांच की गई। वहीं दूसरी ओर ‘टिक टॉक टू’ बिना इलेक्ट्रिक सेफ्टी एलओसी के पब को संचालित किया जा रहा था। जिसको लेकर पब को सील किया गया है।

बायपास पर देर रात तक परोसी जा रही थी शराब

प्रशासनिक अधिकारी चंद पबों पर छापामार कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाते हुए वाहवाही लूट रहे थे। दूसरी ओर बायपास स्थित स्काइलाइन देर रात तक शराब परोसी जा रही थी। जहां बड़ी संख्या में पब में लोग मौजूद थे। एक ओर प्रशासन कार्रवाई करता है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन को रसूख और राजनीतिक सरक्षणों के कारण कई बार इन पबों से उल्टे पैर लौटकर भी आना पड़ता है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button