भोपालमध्य प्रदेश

Corona Alert : MP में 13 दिन में 169 संक्रमित मिले, भोपाल-इं‍दौर बने हॉटस्पॉट

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें 13 दिन में प्रदेश में 169 संक्रमित मिले हैं। वहीं भोपाल में सबसे ज्यादा 65 और इंदौर में 64 संक्रमित मिले हैं। राजधानी भोपाल और इंदौर कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं। जबलपुर-ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के साथ रायसेन, दमोह, शहडोल, बैतूल, नरसिंहपुर, बड़वानी और होशंगाबाद में भी संक्रमण फैल रहा है।

कोरोना प्रतिबंधों से छूट मिलने के बाद बढ़ रहा खतरा

प्रदेश सरकार ने 17 नवंबर को कोरोना के सभी प्रतिबंध हटा दिए थे। जिसके बाद एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि कि 1 से 15 नवंबर के बीच प्रदेश में कोरोना के 123 केस सामने आए थे। वहीं ये आंकड़ा 17 से 29 नवंबर के बीच 169 पर पहुंच गया।

इन जिलों में नए संक्रमित मिले

जानकारी के मुताबिक, 1 से 15 नवंबर के बीच भोपाल में 44 और इंदौर में 38 संक्रमित मिले थे। ये आंकड़ा पिछले 13 दिन में काफी बढ़ गया है। भोपाल में 65 और इंदौर में 64 संक्रमित मिले हैं। वहीं जबलपुर में 8 और ग्वालियर में 1 संक्रमित मिला। बता दें कि रायसेन, दमोह जैसे छोटे जिलों में संख्या चौंकाने वाली रही। रायसेन में 14 और दमोह में 11 नए संक्रमित मिल चुके हैं। शहडोल, बैतूल, नरसिंहपुर, बड़वानी और होशंगाबाद में भी संक्रमित मिले हैं।

ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा है। जिससे संक्रमण से बचा जा सके। सीएम शिवराज 1 दिसंबर को क्राइसिस कमेटियों की मीटिंग भी लेंगे।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button