भोपालमध्य प्रदेश

Chhatarpur News : 4 भालुओं ने खेत में काम कर रहे किसान पर किया हमला, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान

छतरपुर। जिले के अधिकांश गांवों में जंगली भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी बीच चार भालुओं ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला बोल दिया। किसान की आवाज सुनकर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों से भालुओं को खदेड़ा। इसके बाद घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भालुओं एक साथ किसान पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, ये घटना छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतरा की है। किसान का खेत भैरा के जंगलों से लगा हुआ है। जहां प्रतिदिन की तरह गुरुवार को किसान राजेश गौतम खेत पर गायों का दूध दोह रहे थे। इसी दौरान एक साथ चार भालुओं ने किसान पर हमला बोल दिया। हमले से घबराया किसान चीखने-चिल्लाने लगा तो आस-पास के लोग दौड़कर आए और लाठी डंडों से आवाज करते हुए जैसे-तैसे भालुओं को भगाया।

हमले में किसान बुरी तरह घायल और लहुलुहान हो गया। उसके सिर हाथ पैर पेट जांघ सहित शरीर में अन्य जगह गहरे घाव हैं। ग्रामीणों ने किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

किसान खतरे से बाहर

इधर, जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. मनोज चौधरी का कहना है कि भालुओं ने हमले से किसान के शरीर में कई जगह गहरे घाव हैं, जिसका इलाज कर ट्रॉमा वॉर्ड में शिफ्ट कर ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया है। फिलहाल, किसान की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button