जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा आरक्षण, सरकार भरेगी फीस

भोपाल/ बालाघाट। मध्य प्रदेश सरकार अब सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में कोटा देगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को की। उन्होंने कहा- प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेजों में कोटा प्रदान किया जाएगा।

नहीं होगा जाति का भेदभाव

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लामता में एक कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के आधार पर होता है। हम मेडिकल की पढ़ाई में सरकारी स्कूलों के छात्रों को बिना जाति के भेदभाव के आरक्षण देंगे। उन्होंने लोगों से पूछा- क्या गरीब परिवारों के छात्रों और किसानों के बच्चों को डॉक्टर बनना चाहिए या नहीं? सीएम ने कहा- नया कोटा यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों की एक निश्चित संख्या मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले। सरकारी स्कूलों के बच्चों को सुरक्षा देनी होगी अन्यथा वे निजी स्कूलों में पढ़ने वालों की तुलना में पिछड़ जाएंगे।

मेडिकल कॉलेज की फीस भरेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीब परिवारों के छात्रों की मेडिकल कॉलेज की फीस भरेगी। उन्होंने ‘सीएम राइज स्कूल’ का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार भी सरकारी स्कूलों में सुधार कर रही है। उन्होंने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की भी घोषणा की।

51 हॉकफोर्स और 4 पुलिस जवानों का प्रमोशन

नक्सली मुठभेड़ में अपनी सहभागिता निभाने वाले 55 जवानों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया। इनमें हॉकफोर्स के 51 और मध्यप्रदेश पुलिस के 4 जवान शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉक फोर्स एवं पुलिस के जवानों ने कठिन और विपरीत परिस्थितियों में नक्सलियों को नेस्तनाबूत कर उनका नेटवर्क समाप्त कर दिया है। ऐसे वीर जवानों की वीरता का सम्मान करने आज मैं बालाघाट आया हूं। यदि वीरता का सम्मान नहीं किया जाएगा तो वह बांझ हो जाएगी।

विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

सीएम ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लामता स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपए की लागत के 476 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें सबसे अहम 146 करोड़ की लामता माइक्रो पाइप इरिगेशन परियोजना का भूमिपूजन भी शामिल है।

सिवनी के लखनादौन में बोनस वितरण

मुख्यमंत्री ने अपने अगले कार्यक्रम में सिवनी जिले के लखनादौन में तेंदूपत्ता बोनस का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मेरी बहनों को सिर्फ रक्षाबंधन में नहीं हर माह 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिससे वे अपनी जरूरत के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब फिर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर दी गई है। अब बुजुर्गों को केवल ट्रेन से नहीं हवाई जहाज से भी यात्रा करवाऊंगा।

यह भी देखें  VIDEO : बारात की कार में हुआ ब्लास्ट, एक की मौत, पटाखों के धमाके में उड़ी कार की छत

संबंधित खबरें...

Back to top button