राष्ट्रीय

पंजाब में दर्दनाक हादसा : आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल

पंजाब के लुधियाना में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जल गए। घटना समराला चौक के नजदीक टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कालोनी की है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बिहार का था मृतक परिवार

जानकारी के मुताबिक, टिब्बा रोड पर नगर पालिका कचरा डंप यार्ड के पास बनी झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। चीख-पुकार सुन लोग मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भी कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि परिवार का कोई भी सदस्य नहीं बत पाया। परिवार बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था।

इनकी गई जान

मृतकों में पति-पत्नी समेत उनके 5 बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुरेश साहनी (55) उसकी पत्नी अरुणा देवी (52), बेटी राखी (15), मनीषा (10), गीता (8), चंदा (5) व बेटे 2 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। परिवार का बड़ा बेटा राजेश बच गया, जो अपने दोस्त के घर सोने के लिए गया हुआ था।

कैसे लगी आग?

आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार के बड़े बेटे राजेश ने बताया कि, पिता सुरेश कुमार कबाड़ी का काम करते थे। झोपड़ी में आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। झोपड़ी में आग उस वक्त लगी, जब पूरा परिवार एक साथ सो रहा था।

ये भी पढ़ें- अब दिल्ली में भी चलेगा बुलडोजर: जहांगीरपुरी में हिंसा के आरोपियों के तोड़े जाएंगे घर, BJP पर भड़के ओवैसी

जानकारी मिलते ही पुलिस, अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची। डीसी सुरभि मालिक व पुलिस कमिश्नर कौस्तब शर्मा भी मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button