अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

हत्या या आत्महत्या…? अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में भारतीय मूल के दंपति और उनके जुड़वां बेटे घर में मृत मिले, जांच में जुटी पुलिस

न्यूयॉर्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में भारतीय मूल के एक दंपती और चार-वर्षीय उनके जुड़वां बेटे घर में मृत पाए गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच हत्या-आत्महत्या के दृष्टिकोण से कर रही है। दरअसल, हाल के दिनों में अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर कई हमले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान आनंद सुजीत हेनरी और उनकी पत्नी एलिस प्रियंका के अलावा चार वर्षीय जुड़वां बेटों के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान अभी तक जारी नहीं की गई है। पुलिस के हवाले से कहा गया कि यह घटना सोमवार को सैन मेटो इलाके में हुई।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को 911 नंबर पर कॉल करके यह बताया गया था कि कुछ समय से संबंधित मकान से किसी प्रकार की हलचल नहीं सुनाई दे रही है, इसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी और घर के दरवाजे की पड़ताल की तथा वहां किसी प्रकार के जबरन प्रवेश के संकेत नहीं मिले। सैन मेटो पुलिस विभाग के सार्वजनिक सूचना अधिकारी जेरमी सुर्राट ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण रूप से हमने घर के अंदर चार मृत लोगों को पाया, जिनमें एक वयस्क पुरुष, एक वयस्क महिला और दो बच्चे थे।

आज की अन्य खबरें…

मणिपुर के इम्फाल ईस्ट में हिंसा, एक की मौत; जेसीओ समेत 4 घायल, फुटबॉल खेल रहे बच्चों पर भी गोलियां चलाईं

इम्फाल। मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई, जिसमें गोलीबारी के कारण 25 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि, जेसीओ समेत 4 लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। उपद्रवियों ने पेंगेई के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हमला किया फिर बाद में हथियार लूट गए। हिंसा वेस्ट जिरीबाम, बिशनपुर, थोउबल, काकचिंग, तेंगनोउपुल और कांगपोकपी में चल रही है।

बता दें कि शांतिपुर इरिल नदी के पास जब गोलीबारी शुरू हुई, जब वहां बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। उन पर भी लोगों ने गोलियां चलाईं। बच्चे अपनी जान बचाने के लिए झाड़ियों में छिप गए। इस दौरान वे घायल भी हो गए। दरअसल, इम्फाल ईस्ट के खामेनलोक में जहां यह घटना हुई, वह मैतई बहुल इलाका है। इसके पास ही कांगपोकपी इलाका है, जो कुकी बहुल इलाका है। दोनों गुटों के बीच पहले भी हिंसा हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। माघ महीने की पंचमी को हर वर्ष बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान, कला में वृद्धि होती है। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देशभर के मेरे परिवारजनों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।

संबंधित खबरें...

Back to top button