इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान, पेपर नहीं दे पाने की वजह से डिप्रेशन में था

इंदौर। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा का गुरुवार को अंग्रेजी का पेपर था। वह पेपर नहीं देने गया और डिप्रेशन में था। परिजनों ने उसे परीक्षा ना देने के बावजूद हिम्मत से काम लेने की नसीहत दी थी। परिवार ने कहा था कि एक पेपर नहीं दिया तो क्या हुआ, आगे अच्छी तैयारी करना। लेकिन, छात्र परीक्षा नहीं दे पाने के बाद डिप्रेशन में चला गया और उसने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी।

पेपर देने स्कूल नहीं पहुंचा

कनाड़िया पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम नागेंद्र पिता बीएस ठाकुर निवासी साईं कृपा रेसिडेंसी बताया जा रहा है। एक दिन पहले छात्र का पेपर था, लेकिन वह पेपर देने नहीं गया। जब सुबह स्कूल बस आई तो वह स्कूल की बस तक भी नहीं गया। प्रबंधन ने नागेंद्र के परीक्षा नहीं देने की जानकारी उसके परिजनों को दी।

छात्र ने घर में लगा ली फांसी

जब यह जानकारी नागेंद्र के पिता को लगी तो उसने तुरंत नागेंद्र से बातचीत की और पूछा कि वह परीक्षा देने क्यों नहीं गया है। नागेंद्र ने पिता को बताया कि उसे दो-तीन दिन से चक्कर आ रहे थे। इसलिए वह पढ़ाई नहीं कर पा रहा था। इसके बाद उसका अंग्रेजी का पेपर भी आने वाला था, जिस कारण से वह डिप्रेशन में चला गया। पिता ने उसे हिम्मत देते हुए नसीहत दी कि अगली बार अच्छी तैयारी करना। इसके बाद पिता घर से अपने काम पर निकल गए। वहीं नागेंद्र घर में अकेला पाकर फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें: इंदौर: पेट्रोल डालकर जलाई गई प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की मौत, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button