राष्ट्रीय

मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम की सूचना निकली अफवाह, 10 घंटे चली जांच… NSG को नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना अफवाह निकली। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम होने की खबर के बाद गुजरात में इसकी आपात लैंडिंग करवाई गई। NSG की टीम को 10 घंटे तक जांच करने के बाद के बाद भी न तो बम मिला और न ही कुछ संदिग्ध। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट अब मंगलवार सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच गोवा के लिए उड़ान भरेगी।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट सोमवार दोपहर 12.30 बजे मॉस्को से गोवा के लिए उड़ी थी। रात करीब 9:30 बजे फ्लाइट में बम होने की खबर मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट सील करने के बाद विमान को मुख्य भवन से दूर आइसोलेटेड जगह पर लैंड कराया गया। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।

टाइमलाइन से समझिए

09.30 PM: जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
10.15 PM: फ्लाइट को खाली कराया गया
10.20 PM: स्थानीय एजेंसियों की टीम, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एम्बुलेंस पहुंची
10.30 PM: सभी यात्रियों को विमान से निकालकर उससे दूर ले जाया गया
11.59 PM: स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने विमान की जांच की
12:30 AM: एनएसजी की टीम जामनगर एयरपोर्ट पहुंची
2:52 AM: एनएसजी की टीम विमान की जांच शुरू की गई

बम की खबर निकली झूठी

बम निरोधक दस्ता, गुजरात पुलिस और फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पहुंच गई थी। NSG की टीम ने 10 घंटों तक फ्लाइट, यात्रियों और क्रू मेंबर्स के सामान की तलाशी ली, लेकिन न तो बम मिला और न ही कुछ संदिग्ध। फ्लाइट में सवार सभी 244 लोग सुरक्षित हैं। इनमें 236 यात्री (सभी रूसी नागरिक हैं) और 8 क्रू मेंबर्स शामिल हैं।

गोवा ATC को मिला था धमकी का मेल

गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेल के जरिए विमान में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत ही विमान के पायलट से संपर्क किया और फ्लाइट को जामनगर स्थित भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने के निर्देश दिए। हालांकि, अब तक पता नहीं चल सका है कि मेल किसने और क्यों किया था।

ये भी पढ़ें- मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना… मचा हड़कंप, जांच के बाद हुआ ये खुलासा

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button