जबलपुरमध्य प्रदेश

खुदाई में सोने की चिप्स निकली ये बताकर 14 लाख रुपए की ठगी कर दी, पांच सौ के करीब थी सोने चिप्स

जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद हारून उम्र 57 वर्ष निवासी चांदनी चौक हनुमानताल ने बताया कि उसकी बहोराबाग में टीन कि चादरों की दुकान है। कुछ दिनों पहले मेरे पास एक व्यक्ति आया था जिसने मुझे सोने की 5 सौ के करीब चिप्स दिखाई थी। जिन्हें मुझे बेचकर उसने 14 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई है। जिसमें दो व्यक्ति के साथ एक महिला भी शामिल है जो बाद में आई थी।

कैसे फंसाया दुकानदार को धोखेबाजों ने

गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि 30 जनवरी को एक व्यक्ति दुकानदार मोहम्मद हारून के पास आया और बोलने लगा कि ये चाँदी के सिक्के बैंक से बदलना है क्या यह बदल जाएगें। दुकानदार ने कहा मुझे नहीं मालूम। फिर वह व्यक्ति वहां से चला गया। इसके 2 दिन बाद वो फिर आया और बोला की बाऊजी हम लोग बाहर के हैं किसी के ऊपर भरोसा नही कर सकते इसे आप ही ले लो।

सिक्के के साथ कुछ पीला-पीला भी मिला है

ठगबाज ने दुकानदार से कहा कि वो दो भाई है इंदौर में जेसीबी चलाने का कार्य करते हैं और वहां पर एक कच्चा मकान तोड़ते वक्त हमें सिक्के के साथ कुछ पीला पीला भी मिला है हम लोग चाह रहे हैं कि आप वो भी ले लो ताकि हम इसको बेचकर कुछ नया काम चालू कर सके। हम लोगों को ये सब खुदाई में मिला है। अगले दिन उक्त व्यक्ति अपने साथ एक व्यक्ति तथा एक महिला को लेकर आ गया।

चार से पांच सोने की चिप्स भी थी

ठगबाजों के पास चांदी के साथ-साथ सोने की चार-पाँच चिप्स भी थी जिसमे भगवान की मूर्ति बनी हुई थीं। इन्हें जब दुकानदार ने चैक कराने के लिये उसे दिया था। जिसको उसने चेक कराया तो असली सोने के निकली।

15 लाख रुपये में सौदा तय हुआ

धोखेबाजों ने सोने की चिप्स के लिये 20 लाख रुपये की मांग की लेकिन पीड़ित दुकानदार ने 13 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। इसके बाद वे लोग मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 से 01:00 के बीच में आये और पेमेंट की बात करने लगे। पीड़ित दुकानदार ने उन लोगों को 14 लाख रुपए दे दिये।

सोने की थैली में निकला नकली सोना

दुकानदान ने जब उन लोगों को 14 लाख रुपए दे दिये और सोने की थैली उनसे ले ली और वो लोग चले गये। तो दुकानदार ने तुरंत दुकान बंद करके सोने को चैक कराया तो पता चला कि सब नकली है। ये सुनते ही दुकानदार के होश उड़ गये। पीड़ित ने बताया कि उन व्यक्तियों ने अपने नाम मोहन और रमेश बताया था। पुलिस उन ठगबाजों की तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button