
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब 31 मार्च 2025 के बाद 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी।
31 मार्च के बाद पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार 31 मार्च के बाद ऐसे वाहनों को ईंधन नहीं देगी, जो 15 साल से ज्यादा पुराने हैं। यह फैसला राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए लिया गया है।
प्रदूषण कम करने के लिए कड़े कदम
मंत्री सिरसा ने बताया कि दिल्ली सरकार वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। इसके तहत पुरानी गाड़ियों पर रोक, एंटी-स्मॉग उपाय और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने जैसी योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
पेट्रोल पंपों पर लगेगा पहचान करने वाला उपकरण
सरकार सभी पेट्रोल पंपों पर ऐसे उपकरण लगाने जा रही है, जो 15 साल से पुराने वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को भी दी जाएगी।
एंटी-स्मॉग गन भी होंगी अनिवार्य
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए सभी ऊंची इमारतों, होटलों और वाणिज्यिक परिसरों में एंटी-स्मॉग गन लगाना जरूरी होगा। यह गन हवा में धूल और प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी।