ताजा खबरराष्ट्रीय

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हादसा : हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी कार, महिला सहित तीन की मौत

शिमला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली 205 पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों को मौत हो गई है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दिल्ली से मनाली की ओर जा रही एक कार (डीएल 3सीसीटी-5269) स्वारघाट के समीप धारकांशी के पास 500 मीटर खाई में जा गिरी। घटना तड़के करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान सचिन और उसका दोस्त पिंटू व खुशी के तौर पर हुई है। सभी नई दिल्ली के पास नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर करीब 500 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्वारघाट थाना प्रभारी राजेश वर्मा और उनकी टीम के ASI मनसू राम, NDRF स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची। गहरी खाई से शव निकालने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह स्वारघाट थाना में सूचना मिली कि एक कार धारकांशी के पास गहरी खाई में गिर गई। घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री को यूजर का चैलेंज- मर्द हो तो मणिपुर फाइल्स बनाकर दिखाओ, जवाब- दूसरा फिल्ममेकर नहीं है?

संबंधित खबरें...

Back to top button