जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, बैंक का CEO 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सोमवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया है। आवेदक राधेलाल यादव से जॉइनिंग व चार्ज दिलाने के एवज में CEO वीरेश कुमार जैन ने रुपए मांगे थे। फिलहाल, मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Umaria : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पटवारी, आरआई और दलाल 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रशासक द्वारा आवेदक की सेवा समाप्त कर दी गई थी। जिसके विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका भी दायर की गई थी। जिस पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया। अनावेदक द्वारा आवेदक से जॉइनिंग एवं चार्ज दिलाने के कार्य के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। इस बात की शिकायत राधेलाल यादव ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की। लोकायुक्त ने जांच टीम गठित की और जांच सही पाए जाने के बाद अनावेदक वीरेश जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जबलपुर को उन्हीं के कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button