
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुस्लिमों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग विंग और अलग भवन बनाने की मांग की है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है।
मुसलमानों की मेडिकल कॉलेज में एंट्री पर रोक की मांग
बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज बनने की घोषणा के बाद बीजेपी की फायर ब्रांड विधायक केतकी सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से यह विवादित मांग रखी कि, इस कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग या अलग भवन बनाया जाए ताकि हिंदू समुदाय खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।
उन्होंने कहा कि, मुसलमानों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा जैसी हिंदू त्योहारों से परेशानी होती है। ऐसे में उन्हें हिंदू मरीजों के साथ इलाज कराने में भी दिक्कत हो सकती है। इसलिए अलग विंग या भवन बना दिया जाए ताकि वे वहां इलाज करवा सकें।
‘थूक-थूक कर हमें न मिले खाना’
विधायक केतकी सिंह ने अपने बयान में मुस्लिम समुदाय को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, “न जाने क्या थूक-थूककर हमें मिल जाए, इसलिए हिंदुओं के लिए अलग विंग होना जरूरी है। हम सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं।”
उनका यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की।
मुख्यमंत्री से की विशेष मांग
विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि चूंकि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में काफी खर्च हो रहा है, तो मुस्लिमों के लिए अलग से एक भवन बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर उन्हें हमारे साथ रहने में दिक्कत है, तो वे अपनी व्यवस्था अलग से कर लें।”
पहले भी विवादों में रही हैं विधायक
केतकी सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इससे पहले भी वे यूपी विधानसभा में भोजपुरी में भाषण देने और अन्य विवादित मुद्दों पर अपने विचार रखने के कारण सुर्खियों में रह चुकी हैं।
उनके इस बयान पर विपक्षी दलों और समाज के विभिन्न वर्गों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों का कहना है कि यह संविधान और समानता के अधिकार के खिलाफ है।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी विधायक का यह बयान नफरत फैलाने वाला है और इससे समाज में दूरियां बढ़ेंगी। वहीं, कुछ नेताओं ने इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हुआ डाउन, दुनियाभर के यूजर्स हुए परेशान
One Comment