
कर्नाटक के बेलागवी के बासुरते गांव में फूल तोड़ने पर हुए विवाद में शख्स ने महिला की नाक काट दी। पुलिस ने बताया कि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुगंधा मोरे (50) के बच्चों ने आरोपी कल्याणी मोरे के बगीचे से फूल तोड़े थे। इसी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने धारदार हथियार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नाक काट दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, ज्यादा खून बह जाने के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना 2 जनवरी की बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
दिल्ली के बवाना की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली बवाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां पहुंची। अग्निशमन अधिकारी रामगोपाल मीना ने बताया, “रात करीब 1:30 बजे हमें फोन आया… आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कुल 25 गाड़ियां मौजूद थीं… भारी नुकसान हुआ है लेकिन किसी के हताहत होने की आशंका नहीं है… आग पर काबू पा लिया गया है…” इससे नुकसान हुआ है लेकिन घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। आग लगने का कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।