
भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने हबीबगंज पुलिस की मदद से बुजुर्ग महिला की सोने की चेन लूटने वाले जीजा-साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक बैतूल और दूसरा नागपुर का रहने वाला है। दोनों ने लूट की वारदात के बाद घर पर जश्न मनाया और शराब के नशे में नोट उड़ाए। इसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद उन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों फ्रेब्रिकेशन और सेंट्रिंग का काम करते हैं।
घर में घुसकर लूटी थी चेन
डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित कुमार ने बताया कि 21 जनवरी 2023 को अरेरा कॉलोनी निवासी राजेंद्र बत्रा ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि सुबह 11:30 बजे स्कूटी सवार दो युवक आए और 82 वर्षीय मां मंजू से कहा कि बिजली फिटिंग के लिए भैया (राजेंद्र) ने बुलाया है। दोनों अंदर आए और मौका देखकर मां के गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की चेन लूटने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच की टीम को मामले की पड़ताल के लिए लगाया।
#भोपाल में बुजुर्ग महिला की सोने की चेन लूटने के बाद जीजा साले ने डांस कर उड़ाए नोट। #वीडियो_वायरल होने के बाद #क्राइम_ब्रांच ने किया गिरफ्तार। जनवरी में हुई लूट का खुलासा।@mpcyberpolice @DGP_MP @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Bs2enS0iBY
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) February 7, 2023
होटल, अहाता के CCTV खंगाले, तब मिला सुराग
क्राइम ब्रांच की टीम ने वारदात वाली जगह के रास्ते भर पड़ने वाली दुकानों, अहाता बार, होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कराए। एक फुटेज में 2 युवक ग्रे रंग की स्कूटी में दिखे, जो भोपाल में घूते रहे और बागसेवनिया मिसरोद होते हुए होशंगाबाद तरफ निकल गए। पुलिस ने इनके हुलिए के आधार पर भोपाल के पूर्व लुटेरों को चेक किया तो पता चला कि ये आरोपी भोपाल नहीं, बल्कि बाहर के रहने वाले हैं। होशंगाबाद रोड के CCTV कैमरों में ये इटारसी, बैतूल की तरफ जाते दिखे। इसपर क्राइम ब्रांच की एक टीम बैतूल पहुंची। यहां पता करने पर दोनों आरोपियों की पहचान हो गई। इनमें से एक पवन विश्वकर्मा (30) निवासी खंजनपुर बैतूल और दूसरा नितिन विश्वकर्मा (35) था। वह भी बैतूल में ही रह रहा था। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ससुराल आकर बनाई थी लूट की योजना
पूछताछ में दोनों ने बताया कि नितिन विश्वकर्मा बैतूल का मूल निवासी है और अपने साले पवन विश्वकर्मा के साथ अपनी ससुराल नीलबढ़ भोपाल गए थे। दोनों फ्रेब्रीकेशन की दुकान पर बैतूल और नागपुर में काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक काम नहीं मिलने पर दोनों पहले भी लूट की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पवन ने नितिन के साथ मिलकर लूट करने की योजना बनाई थी और दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
वायरल वीडियों में सभी जीजा साले
पुलिस ने बताया कि जो वीडियो वारयल हुआ था, उसमें सभी जीजा- साले हैं। इनमें पवन विश्वकर्मा, उसका साला योगेश, नितिन विश्वकर्मा और उसका साला रितिक विश्वकर्मा हैं।
यह भी पढ़ें MP में नेशनल हेल्थ मिशन की परीक्षा स्थगित, पेपर बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार; 15 लाख रुपए में बेचे थे पेपर