मध्य प्रदेश

MP में नेशनल हेल्थ मिशन की परीक्षा स्थगित, पेपर बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार; 15 लाख रुपए में बेचे थे पेपर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बता दें कि 7 फरवरी को होने वाली संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा ग्वालियर में लीक हो गया है। नेशनल हेल्थ मिशन की नर्सिंग परीक्षा का पेपर बेचने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 लाख रुपए में पेपर बेचे गए थे। यह मामला सामने आने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई। बता दें कि ग्वालियर के बिजोली में इसके तीन परीक्षा केंद्र और एक परीक्षा केंद्र थाटीपुर में था।

इलाहाबाद के रहने वाले हैं आरोपी

नेशनल हेल्थ मिशन की परीक्षा पूरे मध्य प्रदेश में स्थगित की गई है। इसकी पुष्टि NHM MP के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी केके रावत के आदेश से हुई है। बता दें कि ग्वालियर पुलिस ने पर्चा लीक मामले में जिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वह इलाहाबाद के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, डबरा की एक होटल से इन आरोपियों को पकड़ा गया है। फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

भोपाल में नाराज परीक्षार्थियों ने किया विरोध

नेशनल हेल्थ मिशन की नर्सिंग परीक्षा में मध्य प्रदेश के करीब 50 हजार कैंडिडेट्स ने भर्ती के लिए आवेदन किया है। आज प्रदेशभर के अलग-अलग कॉलेजों में परीक्षा हो रही थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद नेशनल हेल्थ मिशन ने पेपर रद्द करने का आदेश जारी कर दिया। परीक्षा रद्द होने के बाद भोपाल के रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज के बाहर नाराज परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि NHM MP की संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा का एक परीक्षा केंद्र भोपाल के सैम कॉलेज में बनाया गया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button