जबलपुरमध्य प्रदेश

आर्ट लिटरेचर एंड म्यूजिक फेस्टिवल में सिरेमिक वर्कशॉप का शुभारंभ, प्रतिभागियों ने बनाए सिरेमिक के आर्ट पीस

जबलपुर। इत्यादि आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जबलपुर आर्ट लिटरेचर एंड म्यूजिक फेस्टिवल के प्रथम चरण में आज सिरेमिक वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। यह 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021 तक चलेगी।

20 प्रतिभागी वर्कशॉप में ले रहे हिस्सा

मप्र संस्कृति संचालनालय एवं पर्यटन विभाग के सहयोग व सहभागिता में आयोजित इस राष्ट्रीय सिरेमिक वर्कशॉप में जबलपुर के साथ ही देशभर के 20 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह पांच दिवसीय सिरेमिक वर्कशॉप है।

प्रतिभागियों को बताई सिरेमिक कला की बारीकियां

वर्कशॉप कोलकाता से आए विशेषज्ञ संजय सामंत एवं रूपाली सामंत के साथ जबलपुर की डॉ. प्रियंका चौधरी ने प्रतिभागियों को सिरेमिक कला की बारीकियों से अवगत करवाया। साथ ही सिरेमिक के आर्ट पीस भी बनवाए। आने वाले चार दिनों में गिले जिंग कलरिंग एवं आर्ट पीसों पर काम होगा। बता दें कि इत्यादि आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष समर सेन गुप्ता, सचिव सुप्रियां अंबर ने आमंत्रित विशेषज्ञों का स्वागत किया। फेस्टिवल का शुभारंभ 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे होगा, जो तीन दिन चलेगा।

ये भी पढ़ें: जबलपुर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर एक बार फिर संक्रमित, कोरोना की दूसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

संबंधित खबरें...

Back to top button