जबलपुर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले 5 दिसंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस बार संभागायुक्त ने समय से पहले कोरोना का दूसरा टेस्ट कराया जिसके कारण उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। जानकारी के अनुसार, उनके परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
10 दिन के पहले ही दूसरी बार टेस्ट कराया
संभागायुक्त बी चंद्रशेखर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उनके कार्यालय और जिले के प्रशासनिक बेड़ा में कोहराम मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभवत: संभागायुक्त ने 10 दिन के पहले ही दूसरी बार टेस्ट कराया है। इस कारण से उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
बी चंद्रशेखर के पास हैं 4 विभाग के प्रभार
मध्यप्रदेश सरकार ने बी चंद्रशेखर को जबलपुर संभागायुक्त के साथ-साथ नगर पालिक निगम जबलपुर, जबलपुर विकास प्राधिकरण और महाकौशल विकास प्राधिकरण के प्रशासक के अलावा एमपी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के वाइस चांसलर का प्रभार भी दिया हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा ट्रैवलिंग हिस्ट्री
बी चंद्रशेखर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब उन लोगों के बारे में पता लगा रहा है जो संभागायुक्त के संपर्क में आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नर कुछ दिनों से शहर से बाहर नहीं गए हैं। लेकिन फिर भी उनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है।