राष्ट्रीयव्यापार जगत

Aadhaar Card New Guidelines: आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर हो जाएं सावधान, केंद्र ने जारी की नई एडवाइजरी

आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या वित्तीय लेन-देन करना हो, हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड चाहिए होता है। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।

Masked Aadhaar का करें इस्तेमाल

सरकार ने लोगों को आधार कार्ड की कॉपी शेयर करते वक्त सावधानी बरतने के नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। साथ ही उनसे सिर्फ Masked Aadhaar का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं mAadhaar के बारे में, जहां आप अपने आधार की डिटेल को सुरक्षित रख सकते हैं। वहीं मान्य जगहों पर अपने फोन से ही इसे ऑफलाइन शेयर कर सकते हैं।

क्या है मास्क्ड आधार कार्ड

मास्क्ड आधार कार्ड में आपके 12 अंको के न्यूमेरिक कोड की पूरी संख्या नहीं दिखाई देती है। मास्क्ड आधार में केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड को आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

फोन में रखें m-Aadhaar ऐप

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कुछ वक्त पहले नई m-Aadhaar ऐप लॉन्च की थी। कोई भी इसे गूगल के प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। इस ऐप पर अगर कोई आधार संख्या एक्टिव है तो उसे दूसरे फोन से एक्सेस नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर आप अपना फोन बदलते हैं तो नए डिवाइस पर ऐप के एक्टिव होते ही ये पुराने डिवाइस पर खुद ही डीएक्टिवेट हो जाता है।

इन 4 स्टेप्स में डाउनलोड करें मॉस्क्ड आधार कार्ड

  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • ‘क्या आप नकाबपोश आधार चाहते हैं’ विकल्प चुनें।
  • डाउनलोड का चयन करें और आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंकों के साथ आधार कार्ड की एक प्रति प्राप्त करें।

साइबर कैफे पर विजिट कर अपने आधार कार्ड को कभी नहीं डाउनलोड करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Rule Change: 1 जून से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर; जानें नए नियम

ऐप के माध्यम से ही अपडेट करें अपनी डिटेल

इस ऐप पर आधार डिटेल्स को अपडेट करने का भी ऑप्शन दिया गया है। अगर आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना है तो m-Aadhaar ऐप पर इसे प्रूफ के साथ या बिना प्रूफ के अपडेट कराया जा सकता है। वहीं अगर आपका प्रिंटेड आधार कार्ड खो गया है तो आप mAadhaar ऐप पर जाकर इसे फिर से प्रिंट करने का ऑर्डर दे सकते हैं।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button