राष्ट्रीय

CM योगी को बुजुर्ग कार्यकर्ता ने किया फोन : यूपी में जीत की दी बधाई, चुनावी नतीजों के दिन करते थे पाठ

यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ इतिहास के बाद से सीएम योगी को बधाई देने का सिलसिला चल रहा। इसी बीच शनिवार को बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक 108 वर्षीय श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई ने सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर जीत की बधाई दी। भुलई भाई से सीएम योगी ने उनका स्वास्थ्य का हालचाल लिया और शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें: CM योगी जीत के रंग में रंगे : बोले- यूपी पर देश और दुनिया की निगाहें थी, सभी के सहयोग से प्रचंड बहुमत मिला

चुनाव में दिग्गजों से की थी मुलाकात

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक भुलई भाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। वहीं फोन पर बात करने के बाद पूर्व विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे थे। इस दौरान उनके परिवार के अनूप कुमार चौधरी, कन्हैया चौधरी आदि मौजूद थे।

जानें कौन हैं भुलई भाई

बता दें कि श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई भाजपा के वरिष्ठतम कार्यकर्ता हैं। भुलई भाई 1974 में नौरंगिया से भारतीय जनसंघ से विधायक रहे चुके हैं। बीजेपी के गठन के बाद भुलई भाई बीजेपी के कार्यकर्ता बन गए। भुलई भाई 1974 में भारतीय जनसंघ के विधायक चुने गए। उस समय देवरिया के नौरंगिया (वर्तमान में कुशीनगर के खड्डा) से विधायकी जीतने वाले भुलई भाई अकसर पुराने दिनों की याद करने लगते हैं।

ये भी पढ़ें: CM योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, इधर हार के बाद पंजाब और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने भी छोड़ा पद

जीत के लिए करते थे पाठ

भुलई भाई इस बार नतीजों के दिन लगातार सुबह से रामचरितमानस का पाठ करते रहे। परिणाम आने के बाद उन्होंने पोते कन्हैया से लड्डू मंगवाया और सबके साथ उन्होंने घर पर लड्डू खाए। भुलई भाई की पहचान उनका केसरिया गमछा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने भुलई भाई को सम्मानित किया था। फोटो :- सोशल मीडिया

गृह मंत्री अमित शाह ने किया था सम्मानित

कोरोना के संकटकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन करके पार्टी के इस सबसे वयोवृद्ध सदस्य का हालचाल जाना था। पिछले साल अक्टूबर में गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी के पूर्व विधायकों को सम्मानित किया था, इसमें भुलई भाई को आमंत्रित किया गया था। अमित शाह ने मंच से उतरकर भुलई भाई को सम्मानित किया था।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button