व्यापार जगत

Cryptocurrency : Shiba Inu में 32% का जबरदस्त उछाल, 42 हजार डॉलर से ऊपर पहुंचा बिटकॉइन

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कब क्या हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता। पिछले कुछ दिनों से चल रही हलचल के बाद क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ बिटकॉइन 42 हजार डॉलर के पार कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर शीबा इनु में आज 32 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी में पहुंची

शीबा इनु में पिछले 24 घंटों के दौरान 32 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई और यह 0.00002239 डॉलर से बढ़कर 0.00002945 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। इस रैली के दम पर शीबा इनु का मार्केट कैप 15.5 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही ये क्रिप्टोकरेंसी एक बार फिर से मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 15 क्रिप्टो में पहुंच गई है।

2.7 अरब डॉलर के SHIB टोकन का कारोबार

जानकारी के मुताबिक, शीबा इनु में आई इस रैली को वॉल्यूम के लिहाज से भी सपोर्ट मिला है। जो पिछले 24 घंटों में 250 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है। बता दें कि इस दौरान 2.7 अरब डॉलर के SHIB टोकन का कारोबार किया गया।

42 हजार डॉलर से ऊपर पहुंचा बिटकॉइन

क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की कीमत आज वीकेंड पर 40 हजार डॉलर से ऊपर चढ़ने के बाद 42 हजार डॉलर के निशान से ऊपर कारोबार करता नजर आया। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय डिजिटल टोकन 1.5% से अधिक 42,134 डॉलर पर था। वहीं बिटकॉइन अब तक 2022 में लगभग 9% नीचे है, जबकि ये अभी भी नवंबर 2021 में 69,000 डॉलर के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 39% दूर है।

ईथर 3000 डॉलर से ऊपर

एथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क से जुड़ा कॉइन ईथर 21 जनवरी के बाद पहली बार 3 हजार डॉलर के स्तर से ऊपर चढ़ गया। जबकि डिजिटल टोकन 3,025 पर मामूली रूप से कम कारोबार कर रहा था। इसी तरह Binance Coin लगभग 0.6% गिरकर 419 डॉलर पर आ गया। बता दें कि पिछले 24 घंटों में XRP, Stellar, Avalanche, Cardano, Polygon की कीमतें प्रॉफिट के साथ कारोबार करती नजर आई। वहीं Terra, Polkadot, Solana फिसल गए।

व्यापार जगत की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button