राष्ट्रीय

CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर आखिर उस दिन कैसे हुआ था क्रैश, सामने आई ये बड़ी जानकारी

देश के पहले सीडीएस रहे बिपिन सिंह रावत के हेलीकॉप्टर हादसे की जांच तकरीबन पूरी हो चुकी है। जांच के लिए गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की है। फिलहाल रिपोर्ट लीगल विंग के पास कानूनी सलाह के लिए भेजी गई है।

क्या इस वजह से हुआ हादसा?

सीडीएस बिपिन रावत हेलीकॉप्टर क्रैश पर ट्राई सर्विस कमेटी की रिपोर्ट जल्द ही वायुसेना प्रमुख को सौंपी जाएगी। सीडीएस के हेलीकॉप्टर क्रैश होने का एक बड़ा कारण खराब मौसम माना जा रहा है। तमिलनाडु के कुन्नूर के पास 8 दिसंबर को हुए इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य शहीद हुए थे।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: याद रहेगा ये साल, कोरोना की दूसरी लहर से लेकर CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश तक की बड़ी घटनाएं जो हर किसी को रहेंगी याद

नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

हालांकि, वायुसेना की तरफ से रिपोर्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रैश के कारणों की जांच कर रही कमेटी ने पाया है कि खराब मौसम के चलते पायलट ‘डिसओरिएंट’ हो गए होंगे, जिसके चलते हादसा हुआ। तकनीकी भाषा में इसे सीएफआईटी यानि ‘कंट्रोल्ड फ्लाइट इंटू टेरेन’ कहते हैं।

ये भी पढ़ें- नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत : हेलीकॉप्टर क्रैश में पत्नी समेत 13 लोगों की मौत

हादसे में हुई थी 14 लोगों की मौत

8 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस से वायुसेना के मी-17वी5 हेलीकॉप्टर से ऊंटी के करीब वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। उसी दौरान उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य शहीद हुए थे। जिसके बाद वायुसेना की ट्रेनिंग कमान के कमांडिंग इन चीफ, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय ने एक ट्राई-सर्विस इंक्वायरी के आदेश दिए थे, जो दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button