राष्ट्रीय

बेंगलुरु में बारिश बनी आफत: नदी में तब्दील हुईं सड़कें… मेट्रो स्टेशन की गिरी दीवार, अगले तीन दिन तक यलो अलर्ट

कर्नाटक के बेंगलुरु में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण रिहायशी इलाकों में सड़कें जाम हो गईं, पानी और बिजली की लाइनें टूट गईं हैं। यहां तक कि पार्किंग में खड़ी बाइकें भी पानी में बहती नजर आईं। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर तीन दिन तक भारी बारिश होने की बात कही है।

बारिश से मेट्रो की रिटेनिंग वॉल गिरी

भारी बारिश के चलते बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम इलाके में नम्मा मेट्रो की रिटेनिंग वॉल गिर गई। इसके चलते कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। वहीं बेंगलुरु के शिवाजीनगर और इंदिरानगर में भी बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी भर गया, सड़कें नदियों में बदल गईं।

सबसे प्रभावित इलाकों में बेलंदूर का IT क्षेत्र, वाइटफील्ड, आउटर रिंग रोड और BEML ले-आउट शामिल हैं।

इस साल बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले सितंबर में एक हफ्ते तक लगातार बारिश हुई थी, तब भी यही हालात बने थे। जानकारी के मुताबिक, इस साल बेंगलुरु में 1,706 मिमी की रिकॉर्ड बारिश हुई जिसने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 2017 में यहां 1,696 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button