इंदौरमध्य प्रदेश

देवास में बदमाशों के हौसले बुलंद, आरक्षक के साथ झूमाझटकी कर मारपीट की; मामला दर्ज

देवास। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट करने में गुरेज नहीं कर रहे है। ऐसा ही मामला देवास जिले के नाहर दरवाजा क्षेत्र से सामने आया है। जहां, बदमाशों ने आरक्षक के साथ बीती रात मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक मनोज चौधरी समर्थक ने आरक्षक से विवाद किया और उसके बाद झूमाझटकी कर मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मारपीट करने वाले आरोपियों को थाने ले गई। थाने में हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी के भाई बलराम चौधरी पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने देर रात शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।

क्या है मामला ?

देवास के भोपाल चौराहा के पास भगवती सराय के सामने गाड़ी ओवरटेक करने के मामले में दो युवकों ने एक आरक्षक के साथ झूमझटकी करते हुए जमकर मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह युवक डंडे से मारने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, आरक्षक रामेंद्र भदौरिया एबी रोड से अपनी कार से गुजर रहे थे। तभी दो युवक वहां बाइक से ओवरटेक करते हुए गुजरे। इस दौरान आरक्षक और युवकों में गाड़ी ओवरटेक करने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवक आरक्षक पर डंडों के साथ टूट पड़े और हाथापाई करने लगे। इस झूमाझटकी में आरक्षक की वर्दी भी फट गई।

घटना की जानकारी आरक्षक ने वायरलेस पर दी उसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों युवकों को देर रात नाहर दरवाजा थाने ले जाकर उनका मेडिकल करवाया। जिसमें से एक युवक हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी का समर्थक बताया जा रहा है, जो नाहर दरवाजा थाने पर भी हंगामा करते हुए नजर आया है। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक के समर्थक भी देर रात को थाने पर पहुंच गए थे।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में एएसपी मंजीत सिंह चावला ने बताया कि आरक्षक ड्यूटी पर जा रहा था, तभी विवाद हुआ। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसकी सत्यता के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, नाहर दरवाजा पुलिस ने फरियादी आरक्षक रामेंद्र भदौरिया की रिपोर्ट पर आरोपी संजय उर्फ गुड्डा पिता मदनलाल सोनी निवासी नयापुरा और सुमित पिता अशोक कटारिया निवासी तुकोगंज रोड के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button