शिक्षा और करियर

CBSE Date sheet 2023 : सीबीएसई एग्जाम की तारीखें जारी, इस दिन शुरू होंगी 10वीं -12वीं की परीक्षा

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच होगी, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 05 अप्रैल, 2023 के बीच होगी। लाखों सीबीएसई स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार था। सीआईएससीआई भी आईसीएसई और आईएससी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें पहले ही घोषित कर चुका है।

ज्यादातर परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में

CBSE 10वीं की परीक्षा पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होंगी। आखिरी परीक्षा गणित के मानक और गणित की बेसिक परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं में ज्यादातर का समय सुबह की शिफ्ट यानी 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है। CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा आंत्रप्रेन्योरशिप के से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी। इनमें भी ज्यादातर की टाइमिंग सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।

परीक्षाएं न टकराएं, इसका ध्यान रखा गया

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल घोषित करते हुए बताया कि दोनों परीक्षाओं के दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। CBSE ने कहा कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन, नीट ओर सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है।

परीक्षा के शेड्यूल के लिए क्लिक करें  https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents//Date_Sheet_Session_2022_23_29122022.pdf

 

संबंधित खबरें...

Back to top button