
गुरुवार को जबलपुर कैंट बोर्ड में दिल्ली सीबीआई की टीम के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया, पता चला है कि सीबीआई की टीम यहां छापामार कार्रवाई करने पहुंची है। भ्रष्टाचार के कई मामलों को लेकर कैंट बोर्ड से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
अधिकारियों से पूछताछ जारी
ताजा जानाकारी के मुताबिक दिल्ली की सीबीआई टीम यहां सुबह पहुंच गई थी। टीम को खासतौर पर सफाई ठेके से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। दस्तावेज जब्त करने के साथ सीबीआई की टीम द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
इनके खिलाफ मिली शिकायत
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम को सेनेटरी इंस्पेक्टर अभय परिहार और सीईओ सुब्रत पॉल के खिलाफ शिकायत मिली थी। लगभग दो से तीन गाड़ियों में आई 15 लोगों की टीम बोर्ड के दस्तावेज खंगाल रही है। हालांकि, सीबीआई के किसी भी अधिकारी का फिलहाल आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
CBI ने जब्त किए कई अहम दस्तावेज
शिकायतकर्ता अधिवक्ता मौसम पासी ने बताया कि कैंट बोर्ड में पूर्व में जिन कर्मचारियों की भर्ती हुई थी,वह नियम विरुद्ध थी। जिसकी शिकायत केंट बोर्ड सहित सी.बी.आई को भी की गई थी। मामले को हाईकोर्ट भी ले जाया गया है। इस बीच आज दिल्ली से दो गाड़ियों में 15 सदस्यों को टीम केंट बोर्ड के कार्यालय पहुंची। जहां भर्ती और खरीदी से संबंधित तमाम दस्तावेजों को खंगाला जा रहा हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सी.बी.आई टीम को कई अहम दस्तावेज भ्रष्टाचार से जुड़े मिले हैं।
यह भी पढ़ें : Jabalpur की इशिता कल तंजानिया में देंगी Live परफॉर्मेंस, स्व. लता मंगेश्कर को समर्पित करेंगी अपने गीत