भोपाल। एम्स के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को सीबीआई ने शनिवार को एक लाख रुपए रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किया है। वे मेडिकल संबंधी बिल पास करने के नाम पर पैसे वसूल रहे थे। सीबीआई ने ये कार्रवाई शाहपुरा क्षेत्र में विष्णु रेस्टोरेंट के पास की है।
धीरेंद्र प्रताप इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर हैं। भोपाल में इंडियन फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। वर्तमान में एम्स में डेपुटेशन पर तैनात किए गए थे। धीरेंद्र का एम्स में स्थिति ऑफिस भी सील कर दिया गया है। यहां कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। इसके अलावा, सीबीआई की एक टीम उनके घर पहुंच गई है। यहां उनकी संपत्तियों को खंगाला जा रहा है।
भोपाल: सीबीआई की टीम कार्रवाई के लिए एम्स के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह के घर भी पहुंची। एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए हैं धीरेंद्र प्रताप सिंह।#BhopalNews #CBI #Raid #Bribe pic.twitter.com/ZKEWft2lxy
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 25, 2021
इंदौर में लोकायुक्त ने रिश्वत लेने वाले अफसर पकड़े, दोनों काम के बदले मांग रहे थे दाम
40 लाख का बिल पास करने के लिए 2 लाख रुपए मांगे थे
जानकारी के मुताबिक, धीरेंद्र प्रताप ने 40 लाख का बिल पास करने के लिए फार्मासिस्ट से 2 लाख रुपए मांगे थे। बाद में एक लाख रुपए में सौदा तय हो गया था। सीबीआई के एसपी पीके पांडेय का कहना था कि फार्मासिस्ट की शिकायत पर कार्रवाई की गई। उनका कहना था कि एम्स के डिप्टी डायरेक्टर बिल पास कराने के नाम पर 5% कमीशन मांगते हैं।
शिवपुरी में हेड कांस्टेबल ने ट्रक वाले से रिश्वत में 24 केले लिए, एसपी ने सस्पेंड कर दिया
रीवा जिले के रहने वाले बताए जा रहे धीरेंद्र प्रताप
इधर, एम्स प्रशासन भी विभागीय स्तर पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। धीरेंद्र के बैक अकाउंट की डिटेल भी निकाली जाएगी। धीरेंद्र मूलत: मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले बताए गए। पिछले साल नवंबर में ही एम्स में प्रतिनियुक्ति पर आए थे। वे दोपहर 2 बजे तक एम्स में ही थे। शनिवार को सिर्फ आधे दिन का ही दफ्तर रहता है, इसलिए वह चले गए थे।