
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की चौथी मंजिल में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के ऑफिस में भीषण आग लगी है। धीरे-धीरे आग अपना रौद्र रूप ले रही है। हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की कई महत्वपूर्ण शाखाओं के दस्तावेज खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास जारी है।

फिलहाल, कोई जनहानि नहीं है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है। कई अहम दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर उपकरण और महंगा फर्नीचर आग की भेंट चढ़ गए। इलके अलावा इन फ्लोर्स पर करोड़ों रुपए खर्च कर रिनोवेशन कराया गया था, वह भी स्वाहा हो गया…

पुलिस का दावा तीसरे फ्लोर पर लगी आग पर काबू पाया गया, हालांकि चौथे और पांचवे फ्लोर पर लगी हुई है आग। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा एसी फटने से आग लगने की संभावना, किसी प्रकार की जनहानि नहीं। आदिम जाति दफ्तर का रिकार्ड और फर्नीचर पूरी तरह से जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों अब तक मौके पर पहुंच गई है।
#सतपुड़ा_फायर_अपडेट – तीसरी के बाद चौथी मंजिल भी जलकर हुई खाक, स्वास्थ्य विभाग का दफ्तर है इस मंजिल पर, पांचवी और छठीं मंडिल तक पहुंची आग, #नगर_निगम और #पुलिस के अलावा भेल और निजी फायर ब्रिगेड भी बुलवाईं गई, #आग बुझाने के प्रयास जारी, #कांग्रेस का आरोप, आगजनी के जरिए घोटाले के… pic.twitter.com/8pJbBo78cY
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 12, 2023
घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश!
पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री अरुण यादव ने सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर ट्वीट कर लिखा कि आज प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में “विजय शंखनाद रैली” में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई। जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई है। कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं ! यह आग मप्र में बदलाव के संकेत दे रही है।
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- आज प्रियंका गांधी जी ने मध्य प्रदेश में किया चुनावी शंखनाद का आगाज। भ्रष्टाचार की फाइलें आग लगवा कर जलाने का अभियान भी शुरू! सतपुड़ा भवन में आग! 15 दिन पूर्व मैंने भोपाल में संपन्न पत्रकार-वार्ता में इस विषयक आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा, हो गया।
आज की अन्य खबरें…
देवास में तेज आंधी के कारण चामुंडा टेकरी के रोप-वे का तार हुआ अलग, बड़ा हादसा टला
देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी के रोप-वे पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। अचानक तेज आंधी-बारिश के चलते चामुंडा टेकरी के रोप-वे के टावर पर ट्रॉली का तार पुली से अलग हो गया। गनीमत रही कि ट्रॉली में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। बता दें कि चामुंडा टेकरी पर 10 दिन के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है।
सतना में दो बाइकों में भिड़ंत, 2 लोगों की मौके पर मौत
मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार को दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मझगवां थाना क्षेत्र के हिरौंदी कला गांव के पास की यह घटना बताई जा रही है। मृतकों की पहचान रामनिवास कोल और अमित कोल के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहीं दो बाइक आपस में टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया।