
बिहार के सिवान में पुलिस गश्ती दल पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं एक स्थानीय नागरिक भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम सूचना मिलने के बाद शराब के ठेके पर छापा मारने गई थी। उसी दौरान कुछ बदमाशों ने टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम मंगलवार रात करीब ढाई बजे को सिसवन के ग्यासपुर गांव में एक शराब के ठेके पर छापा मारने ने पहुंची थी। उनकी गाड़ी जैसे ही ग्यासपुर के समीप पहुंची तो तीन-चार की संख्या में सड़क के किनारे खाट पर बैठे संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने रुककर पूछताछ करनी चाही तो अपराधी वहां से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, इसी दौरान आरोपियों ने पुलिय की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
सिपाही बाल्मिकी यादव की मौत
गोलीबारी की आवाज सुनकर एक अधेड़ अपने घर की खिड़की से ये सब देखने लगा। उसी दौरान अपराधियों की एक गोली अधेड़ को भी लग गई। आनन-फानन में दोनों को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां पुलिस सिपाही बाल्मिकी यादव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अधेड़ का इलाज जारी है।
घायल व्यक्ति की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी अब्दुल हमीद खान के 55 वर्षीय पुत्र सेराजुद्दीन खान के रूप में हुई है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है।