राष्ट्रीय

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले 200 पार, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं देश में अब ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 200 के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। इन दोनों राज्यों में ओमिक्रॉन के 54-54 संक्रमित हैं। हालांकि ओमिक्रॉन के 200 मरीजों में से 77 ठीक हो चुके हैं।

ओडिशा में पहला संक्रमित मिला

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब ओडिशा में भी पहुंच गया है। बता दें कि यहां मंगलवार को ओमिक्रॉन के 2 मामले सामने आए हैं। दोनों ही विदेश से लौटे थे। बताया जा रहा है कि एक मरीज नाइजीरिया से लौटा और वहीं दूसरा कतर से आया था।

13 राज्यों में ओमिक्रॉन के केस

देश के 13 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले हैं। इन दोनों राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 54-54 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में 1, ओडिशा में 1 ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले दर्ज किए गए हैं।

24 घंटे में कोरोना के 5326 नए केस

देश में 24 घंटे में कोरोना के 5,326 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 453 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 79,097 है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button