
छतरपुर। जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का मामला सामने आया है। इस मामले के उजागर होने के बाद एक बार फिर हिंदूवादी संगठनों कासे नाराज हो गए हैं। उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इस केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हैं हिरासत में ले लिया है। कस्टडी में लिए गए आरोपियों में दो महिलाएं भी हैं।
यह है मामला ?
छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के पाटन गांव का ये मामला है। यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को सूचना मिली थी कि गांव के ही रहने वाले लखन कुशवाहा के घर पर कल्पना सोनी, यशपाल सिंह, धर्मपाल सिंह और ऊषा पाल सिंह आए हैं। ये चारों गांव के लोगों को बुलाकर तरह-तरह के प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये ये चारों किसी सतपाल महाराज नामक बाबा के अनुयायी हैं और हिंदुओं को क्रिश्चियन बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
विहाप और बजरंग दल ने इसकी जानकारी तत्काल राजनगर एसडीएम तथा खजुराहो एसडीओपी को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान इन चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 3/5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता 2021 अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#छतरपुर : ग्रामीणों को #धर्मांतरण के लिए उकसाने का #मामला उजागर, दो महिलाओं सहित चार #आरोपी_गिरफ्तार, हिंदूवादी संगठनों ने की थी #शिकायत, देखें VIDEO || #Chhatarpur#religiousconversion @MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Iw9lQO1R1A
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 10, 2023
(इनपुट- अंकुर यादव)
ये भी पढ़ें- हॉस्टल में मिलती हैं कच्ची रोटियां, शिकायत करने पर मिलती है धमकी, परेशान छात्राएं पहुंचीं थाने, SDM ने बनाई जांच टीम