
नई दिल्ली। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की सर्विस ठप हो गई है। देशभर में कई यूजर्स को लॉगिन करने में प्रॉब्लम आ रही है। साथ ही उनकी फीड एक्सेस नहीं हो पा रही है। सोशल मीडिया और अलग अलग वेबसाइट के आउटेज को चेक करने वाली वेबसाइट्स डाउनडिटेक्टर पर भी लोगों ने इसकी रिपोर्ट की है।
ट्रैकिंग सर्विस Downdetector के अनुसार यूजर्स को 11:15 AM से यह परेशानी आ रही है। कई लोगों ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर Insatagram Down को लेकर पोस्ट शेयर भी किए हैं। हालांकि, करीब 30 मिनट तक बंद रहने के बाद इंस्टाग्राम ने काम करना शुरू कर दिया है।
Downdetecter पर शिकायत
Downdetecter के मुताबिक सुबह करीब 10.45 बजे से इंस्टाग्राम डाउन हुआ है। 10.45 बजे तक 30 से भी कम लोगों ने शिकायत की थी, लेकिन 11.30 बजे तक 1900 से भी ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम यूज नहीं कर पाने की रिपोर्ट दर्ज कर दी। इसके अलावा लोगों ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम ट्विटर) पर भी इसकी जानकारी शेयर की।
Memes शेयर कर रहे यूजर्स
Instagram और उसकी पेरेंट कंपनी Meta की तरफ से इस आउटेज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। कई लोगों ने X प्लेटफॉर्म पर मोबाइल स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और बताया कि Insta पर Sorry, Something Went Wrong लिखा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कुछ मीम्स भी सामने आए, जहां लोगों ने इस आउटेज को लेकर पोस्ट किया है।
बता दें कि मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के स्वामित्व में आने वाली इंस्टाग्राम एक फोटो एंड शॉर्ट वीडियो शेयरिंग कंपनी है। इंस्टाग्राम की लोकप्रियता भारत और दुनियाभर में काफी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट से 10 पॉइंट्स में जानिए WhatsApp वीडियो कॉलिंग के नए फीचर्स