व्यापार जगत

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बड़ी डील: न्यूयॉर्क के लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल को 729 करोड़ रुपए में खरीदा

देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने न्यूयॉर्क की लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल को 729 करोड़ रुपए (9.81 करोड़ डॉलर) में खरीद लिया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

2003 में तैयार हुआ था

2003 में तैयार हुआ मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक पॉपुलर लग्जरी होटल है। यह सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक पास है। रिलायंस ने पिछले साल ब्रिटेन के आइकॉनिक कंट्री क्लब और गोल्फ रिजॉर्ट स्टोक पार्क को 57 मिलियन पाउंड (करीब 592 करोड़ रुपए) में खरीदा था।

रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने आज लगभग 9.81 करोड़ डॉलर में कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) की पूर्ण हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने का समझौता किया है। यह केमैन आइलैंड्स में स्थित एक कंपनी है और मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी की अप्रत्यक्ष मालिक है। मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित लग्जरी होटलों में से एक है।’

होटल इंडस्ट्री में अंबानी जमाने लगे अपना पैर

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अब धीरे-धीरे होटल इंडस्ट्री में अपना पैर मजबूत करने लगे हैं। वे ब्रिटेन का मशहूर और आईकॉनिक कंट्री क्लब स्टोक पार्क को भी खरीद चुके हैं। यह अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होलडिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने किया है। 300 एकड़ में बने इस क्लब को अंबानी ने 592 करोड़ रुपए (5.70 करोड़ पाउंड) में खरीदा है।

इसमें 49 लग्जरी रूम, 21 मेंशन और 28 पवेलियन हैं। सभी को 5AA रेड स्टार रेटिंग हासिल है। इसके अलावा स्पा, स्वीमिंग पुल, फिटनेस क्लब, जिम जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन्हें कैपेबिलिटी ब्राउन और हम्फरी रेप्टन ने डिजाइन किया था।

बाकी हिस्सा भी रिलायंस खरीदेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि मार्च 2022 के अंत तक मैंडारिन होटल का लेन-देन पूरा हो जाएगा। करार के अनुसार होटल के अन्य मालिक भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। बची 26.63% का भी अधिग्रहण आरआईआईएचएल करेगा।
2018 में इस होटल का राजस्व 115 मिलियन डॉलर (854 करोड़ रुपए) था, 2019 में 113 मिलियन डॉलर (840 करोड़ रुपए) और 2020 में 15 मिलियन डॉलर (111 करोड़ रुपए) था।

ये भी पढ़ें- Prakash Parv पर PM Modi का बड़ा एलान, हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’

संबंधित खबरें...

Back to top button